Pages

Saturday, December 14, 2013

क्या अन्ना का अनशन फिक्स था ?


1. अन्ना कहते थे भ्रष्टाचार से सब से ज्यादा दुखी वो आम आदमी है , जिसे राशन कार्ड बनाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है ,जिस गांव में शहर में छोटे छोटे काम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है , इस लिया निचले स्तर के सरकारी अधिकारी तो लोकपाल के दायरे में आने ही चाहिए ,

आज क्या हुआ अन्ना अपनी ही जुबान से पलट गए ,

2. अगर केंद्र में लोकपाल होगा तो राज्य में लोकायुक्त होना चाहिए , फिर ही भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकती नहीं , ये भी अन्ना कहते थे , 

आज क्या हुआ अन्ना इस बात से भी पलट गए ,

3. अन्ना कहते थे हर सरकारी काम कि समय सीमा होनी चाहिए , 

आज क्या हुआ अन्ना इस बात से भी पलट गए ,

ye sawal to banta hai ,

क्या अन्ना का अनशन फिक्स था ?


P.S. : Pls excuse me if this hurt anyone, I have no intention of the same. Sorry if so.

No comments:

Post a Comment