Pages

Friday, December 13, 2013

Anna Anshan and Raajneeti ?

आज तक ये चर्चा हुई है अन्ना को किसने धोखा दिया , ये चर्चा क्यों नहीं हुई अन्ना ने किसको धोखा दिया ?

वो करोडॉ लोग जिन्होंने अन्ना के अनशन के वक़्त उनका साथ दिया वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्युकी वो समझ नहीं पा रहे आखिर अन्ना चाहते क्या हैं ,
अन्ना ने कहा अरविन्द और मेरे रास्ते अलग हुए हैं मंजिल एक है ,
अन्ना ने कहा अरविन्द अगर ईमानदार राजनीति करेंगे मैं साथ दूंगा ,
अन्ना ने कहा अरविन्द ईमानदार हैं ,
अन्ना ने कहा अरविन्द ने मुझे धोखा नहीं दिया ,

अन्ना कहते हैं की उन्होंने आज तक 5 रूपये को हाथ नहीं लगाया , उनके पास कोई पैसा नहीं है , टीम अन्ना जब टूटी तो चंदे का सारा पैसा अरविन्द के पास था अरविन्द देने भी आये थे मगर उन्होंने लिया नहीं ,

अन्ना ये तो बताते हैं चंदे के पैसे का कोई हिसाब उनके पास नहीं मगर ये क्यों नहीं बताते की उन्होंने हिसाब के लिए रालेगण से अपनी टीम भेजी थी जिसने पैसे पैसे का हिसाब चैक किया था ,

आधा सच झूठ से भी घातक होता है ,

आज चंदे के पैसे पर काफी बबाल हो रहा है , जो आज अन्ना के साथ हैं वो अरविन्द से हिसाब मांग रहे हैं ,

मगर पिछले 1 साल से अन्ना पूरे देश में घूम रहे हैं 70 हज़ार किलोमीटर यात्रा कर चुके हैं , सैंकड़ो रैली कर चुके हैं , मगर कोई नहीं बताता ये सब करने के लिए चंदा कहा से आया , कौनसी राजनितिक पार्टी ये सब करा रही है , कौनसी पार्टी अन्ना पर पैसा खरच कर रही है ,

अरविन्द ,कुमार विश्वास ,मनीष , किरण बेदी , कल अन्ना कि टीम थी ,
आज अन्ना की कौनसी टीम है देश जानना चाहता है 







No comments:

Post a Comment